प्रिय पाठकों
नमस्कार।
Subject आधारित Blogs में अभी तक हमने Subject-Number और Subject-Person के बारे में बात की है। आज हम Subject को Gender के सन्दर्भ में देखेंगे। Gender (जेंडर/लिंग) के सन्दर्भ में देखने पर हम पाते हैं कि Subject को अग्रलिखित तीन genders में विभाजित किया जा सकता है:
A. Feminine Gender (स्त्रीलिंग)
B. Masculine Gender (पुल्लिंग)
C. Common Gender (उभयलिंग )
D. Neuter Gender (नपुंसकलिंग)
A. Feminine Gender (स्त्रीलिंग):
जब वाक्य का कर्ता, स्त्रीलिंग का द्योतक हो तो ऐसे कर्ता को Feminine Subject कहा जाता है।
उदाहरणार्थ
1. She is a great novelist.
2. Samvedana donated all her property in charity.
3. The lioness was sleeping on the grass.
उपरोक्त वाक्यों में Subject "She," "Samvedana," एवं "the lioness" हैं और ये सभी feminine
gender (स्त्रीलिंग) के Subject हैं।
B. Masculine Gender (पुल्लिंग):
जब वाक्य का कर्ता, पुल्लिंग का द्योतक हो तो ऐसे कर्ता को Masculine Subject कहा जाता है।
उदाहरणार्थ:
1. He was a great dramatist.
2. Somdev donated all his property in charity.
3. The tiger ran very fast.
उपरोक्त वाक्यों में Subject "He," "Somdev," एवं "the tiger" हैं और ये सभी masculine gender
(पुल्लिंग ) के Subject हैं।
C. Common Gender (उभयलिंग ):
जब वाक्य का कर्ता, स्त्रीलिंग एवं पुल्लिंग दोनों को समाहित करता हो तो ऐसा कर्ता comon gender
subject कहलाता है अर्थात जब वाक्य का कर्ता, स्त्रीलिंग एवं पुल्लिंग दोनों अथवा दोनों में से किसी का भी
द्योतक हो तो ऐसा कर्ता comon gender subject कहलाता है। उदाहरणार्थ:
1. Children are playing in the garden.
2. Parents were invited to attend the meeting.
3. Teachers teach students.
उपरोक्त वाक्यों में Subject "Children," "Parents," एवं " Teachers" हैं और ये सभी masculine और
feminine दोनों ही genders के Subjects को दर्शाते हैं अर्थात children/parents/teachers, male
और female दोनों ही के लिए प्रयुक्त हो सकता है।
D. Neuter Gender (नपुंसकलिंग):
जब वाक्य का कर्ता किसी भी प्रकार की लैंगिक पहचान को धारण न करता हो अर्थात कर्ता न तो स्त्रीलिंग का
हो और न ही पुल्लिंग का तो ऐसा कर्ता Neuter Gender Subject कहलाता है। उदाहरणार्थ:
1. Your story is very interesting.
2. Walking is a good exercise.
3. This box contains many valuable things.
उपरोक्त वाक्यों में Subject "Your story," Walking," एवं " This box" हैं और ये सभी Subjects,
Gender Identity (लैंगिक पहचान) से परे है अर्थात ये Subjects न तो स्त्रीलिंग और न ही पुल्लिंग पहचान
को धारण करते हैं। ऐसे Subject, Neuter Gender Subject कहलाते हैं।
आगे के ब्लॉग्स में हम Subject की चर्चा Noun, Pronoun एवं विभिन्न cases (Nominative, Possessive एवं Objective Cases) के सन्दर्भ में करेंगे। तब तक लिए आप सभी को मेरा नमस्कार।
No comments:
Post a Comment