प्रिय पाठकों!सादर नमस्कार।आप सभी का इंग्लिश फॉर नेशन के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत है. मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह प्लेटफार्म अकादमिक गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र एवं समाज की सेवा के उद्देश्य से बनाया गया है. कई बार ऐसा देखा गया है कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र एवं छात्राएं सिर्फ अंग्रज़ी में कमजोर होने के कारण से असफल हो जाते हैं और अपनी मंजिल तक नहीं पहुँच पाते। अतः इस प्लेटफार्म का एक उद्देश्य तो उन लोगो के लिए काम करना है जो विभिन्न कारणो से अँग्रेज़ी भाषा एवं व्याकरण में पिछड़ गये हैं। कार्यक्षेत्र के इस हिस्से को "Language and Grammar" कहना उचित होगा।इस प्लेटफार्म का दूसरा उद्देश्य साहित्य के क्षेत्र में कार्य करना है। इस क्षेत्र में यह प्लेटफार्म English Literature, Literature in English, Literature translated into English एवं Literary Theories पर काम करेगा। साहित्य, आलोचना एवं साहित्य के सिद्धांत की दुनिया में काम करने वाले लोगो को ध्यान में रखते हुए इस कार्य क्षेत्र का चयन किया गया है। इस कार्यक्षेत्र को "Language, Literature and Theory" की संज्ञा दी जा सकती है।"कला, संस्कृति एवं समाज" इंग्लिश फॉर नेशन का तीसरा कार्य क्षेत्र होगा। इसके अंतर्गत कला के विविध रूप, संस्कृति के विभिन्न आयाम एवं समाज के विभिन्न पहलुओं पर अकादमिक दृष्टिकोण से विषय रखे जाएंगे। इस कार्यक्षेत्र को "Art, Culture and Society" के नाम से सम्बोधित किया जा सकता है।इसके अतिरिक्त सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण समझे जाने वाले किसी भी विषयवस्तु का इस प्लेटफार्म के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया जा सकता है।
Thursday, 4 June 2020
4.An Introduction to "English for Nation" in Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment