प्रिय पाठकोंनमस्कार।आप सभी का English for Nation Blog Platform पर एक बार फिर से स्वागत एवं अभिनन्दन है। आशा करता हूँ आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित होंगे। आप सभी से यह निवेदन करते हुए कि स्वयं सहित अपने परिवारों एवं अपने समाज को कोरोना वायरस जनित बीमारी से बचाने के लिए भारत सरकार की ओर से जारी किये गए सभी दिशा निर्देशों का नियमतः पालन करें, मैं आज English Grammar के उन सामान्य नियमों को आपके समक्ष रखूँगा जिससे आप निश्चित रूप से पहले से ही परिचित होंगे। निम्न तालिका के माध्यम से आपके समक्ष प्रस्तुत किये गये इन नियमो को रखने का एक मात्र उद्देश्य यह है कि यदि किसी कीं स्मृति पटल पर विस्मृति की धूल जम गयी हो तो उसे दूर किया जा सके जिससे आगे आने वाली चीज़ो को स्पष्टता से समझा जा सके।अगले ब्लॉग में मैं आपको उस विषय से परिचित कराऊंगा जिसे मैं अंग्रेज़ी के सन्दर्भ में रीढ़ हड्डी के रूप में देखता हूँ और जिसे यदि आप धारण कर लेते हैं तो अप्रत्याशित रूप से बहुत ही काम समय में आप स्वयं से इंग्लिश सेंटेंस एवं पैराग्राफ लिखने में सक्षम हो जायेंगे। अनुवाद (हिंदी-अंग्रेज़ी) एवं एक्टिव-पैसिव वॉइस की कोई भी संरचनागत समस्या आपके सामने नहीं आएगी।आज के लिए इतना ही। अब मुझे ब्लॉग पेज से जाने की अनुमति दीजिये।नमस्कार।
Thursday, 4 June 2020
5.Brushing Up Your Memory
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment